लखनऊ। पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश मुलायम यादव और उसके साथी बादल शुक्ला को जिला सुल्तानपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्रतापगढ़ के रहने वाले इनामी बदमाश मुलायम की गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिदेशक ने इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी। प्रतापगढ़ से लेकर आसपास के जिलों में उसकी लोकेशन मिल रही थी, जब पुलिस को उसकी सटीक लोकेशन सुल्तानपुर जिले में मिल गयी तो उसे घेरते हुये सरेंडर करने को कहा, इस पर मुलायम और उसके साथी बादल शुक्ला ने पुलिस टीम पर फायर किया। बदले में पुलिस ने फायरिंग करते हुये दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल होने पर दोनों बदमाशों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों की टीम बदमाशों का उपचार कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal