नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात में है। यहां सबसे पहले उन्हाेंने अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद लिया और इसके बाद लिमखेड़ा और नवसारी में दो सभाओं को संबोधित किया। लिमखेड़ा में उन्होंने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया। वहीं नवसारी में दिव्यांगों को उपकरण बांटे। सामाजिक अधिकारिता शिविर के दौरान पीएम ने विशेष योग्य बच्चों से मुलाकात भी की। नवसारी में ही एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एक दिव्यांग बच्ची से रामायण का अंश सुना और वहां मौजूद लोगों को भी सुनाया। पीएम मोदी खुद इस दिव्यांग बच्ची को हाथ पकड़कर लेकर आए और उसे गाेद में उठा लिया। बच्ची के लिए माइक ठीक कर उन्होंने उससे कहा कि रामायण सुनाओ। बच्ची ने कविता के रूप में रामायण सुनाई। इस पर पीएम ने बच्ची को शाबाशी दी। बता दें कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को “सेवा दिवस” के रूप में मनाया।