मुंबई। रॉकी हैंडसम भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इससे डायरेक्टर निशीकांत कामत को हौसला कम नहीं हुआ। यही वजह है, कि कामत अब इस फिल्म का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। इसी साल रिलीज हुई रॉकी हैंडसम कोरियन फिल्म द मैन फ्रॉम नोव्हेयर का ऑफिशिलय रीमेक थी, जिसमें जॉन ने एक्स-सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया था। एक हादसे के बाद जॉन का किरदार अपनी जॉब छोड़ देता है, लेकिन एक आठ साल की बच्ची के साथ होने वाले जुल्म को देखकर वो उसके लिए लड़ता है। निशीकांत कामत के मुताबिक, वो फिल्म के सीक्वल की संभावनाओं पर जॉन के साथ डिस्कस कर रहे हैं। जॉन ऐसे एक्टर हैं, जो एक्शन जॉनर को अपने लिए फिट मानते हैं, उनकी आने वाली फिल्म फोर्स 2 भी हार्डकोर एक्शन फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल निभा रही हैं।