महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी पिछली फिल्म ‘पीकू’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है । अमिताभ का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण से कम पैसे मिले थे। इनदिनों बिग बी अपनी आगामी फिल्म ‘पिंक’ के प्रमोशन में जुटे हैं। एक वेबसाइट के इंटरव्यू के दौरान जब बिग बी से पूछा गया कि इंडस्ट्री में ऐसा कोई बात है जिसने आपको हैरान किया है? बिग बी ने कहा कि ‘पीकू’ के लिए दीपिका को मुझसे ज्यादा पैसे दिये गये थे। इसके पीछे दो बाते हैं कि वह (दीपिका) मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उन्होंने (अमिताभ) ने अपना प्राइस टैग खो दिया है क्योंकि वो पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब वो शायद बहुत महत्वपूर्ण न हो। उनकी ये बातें उनके फैंस को अपसेट कर सकती है. ‘पीकू’ में अमिताभ ने दीपिका के पिता का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म के बाद अमिताभ और दीपिका के बीच मन-मुटाव की भी खबरें आई थी लेकिन वजह सामने नहीं आई थी।’पिंक’ भी एक महिला केंद्रित फिल्म है। फिल्म में अमिताभ ने एक वकील का किरदार निभा रहे है फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उनके किरदार को काफी दमदार माना जा रहा है। फिल्म का निर्माण शूजित सरकार ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘पीकू’ का निर्देशन किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal