बैंगलोर। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया पर पलटवार करते हुये दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को छह विकेट शेष रहते 126 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 72 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिये हैं और उसके पास अब 126 रन की महत्वपूर्ण बढ़त है। बल्लेबाज पुजारा और रहाणे फिलहाल मैदान पर डटे हुये हैं।
पुजारा-रहाणे ने की अहम साझेदारी
पारी में सलामी बल्लेबाज राहुल ने 51 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली और अच्छी शुरूआत दिलाई तथा इसके बाद पुजारा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिये 33.5 ओवर में 93 रन की अविजित साझेदारी कर दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को मजबूत बढ़त दिला दी। सीरीज में अब तक यह किसी जोड़ी की सर्वाधिक साझेदारी भी है।
इससे पहले 82 रन की सर्वाधिक साझेदारी मैट रेनशॉ और डेविड वार्नर ने की थी। बल्लेबाज अभिनव मुकुंद 16 रन, विराट कोहली 15 रन और रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर सस्ते में आउट हुये।
122 पर लगे थे 4 झटके
इससे पहले भारत की दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का अच्छा प्रयास किया और चायकाल तक भारत को 122 रन पर ही चार झटके दे दिये। तेज गेंदबाज जोश हेजलवड ने 57 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले जबकि स्टीव ओ कीफे को 28 रन पर एक विकेट मिला। लेकिन इसके बाद भारत ने नयी उर्जा के साथ खेलते हुये फिर दिन की