पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को मद्रास उच्च न्यायालय से कहा कि पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी संविधान और पुडुचेरी संघ शासित प्रदेश अधिनियम और नियमों का ‘‘मजाक’’ बना रही हैं. कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पुडुचेरी से कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायण की ओर से यह दलील मद्रास उच्च न्यायलय को दी.
पुडुचेरी के कांग्रेसी विधायक लक्ष्मीनारायण ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पिछले वर्ष जारी दो अधिसूचना के माध्यम से पुडुचेरी संघ शासित प्रदेश के उपराज्यपाल को दिए गए अधिकारों को चुनौती दी है. विधायक ने 27 जनवरी और 16 जून, 2017 को जारी स्पष्टीकरण को चुनौती दी है.
बताते चलें की 22 मई 2016 को पुडुचेरी की उपराज्यपाल के बानी किरण बेदी अपने कार्यकाल के दौरान लगातार विवादों के घेरे में रही हैं. सोशल एक्टिविस्ट के रूप में जाने जाने वाली किरण बेदी के उपराज्यपाल बनने के बाद उनकी प्रशासनिक दखलंदाजी बढ़ी है. वहां के कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायण ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदम्बरम के माध्यम से अपनी दलील मद्रास हाई कोर्ट में पेश की
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal