हजारीबाग। विष्णुगढ़-गोविंदपुर मार्ग पर काशीटांड़ और अलखरी के समीप पुलिया के नीचे से 8 किलो का केन बम बरामद किया गया है। विष्णुगढ़-सीआरपीएफ को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ 22 बटालियन की टीम और विष्णुगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर विष्णुगढ़-गोविंदपुर पथ में काशीटांड़ के समीप एक पुलिया के नीचे बोरी में डाल कर रखा गया बम ढूंढ निकाला।
कुछ देर बाद हजारीबाग से आये पांच सदस्यीय बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रेम कुमार ने बताया कि बम निष्क्रिय होने से एक बड़ा हादसा टल गया। नक्सलियों ने यह साजिश स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष घटना को अंजाम देने के लिये रची थी। बम निष्क्रिय करने के बाद क्षेत्र के विभिन्न पुल-पुलियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। फिलहाल जंगल के संदिग्ध क्षेत्रों में भी सर्च अभियान जारी है।