Friday , January 3 2025

चौकी में पुलिस पिटाई से युवक की मौत

death

कानपुर स्थित चकेरी थाना अंतर्गत अहिरवां पुलिस चैकी में एक युवक की मौत हो गई। जिसके पश्चात् चैकी से दारोगा समेत सिपाही फरार हो गए। परिजन जब सुबह चैकी पहुंचे तो वहां युवक का शव कुंडी से लटकता मिला। परिजनों ने इस दौरान चैकी को घेरकर तोड़फोड़ की। परिजनों का कहना था कि कि पुलिस चोरी के आरोप में युवक को पकड़ कर ले गई थी।


यह था मामला-

WhatsApp Image 2016-08-04 at 6.09.47 PM22 लाख की लूट के मामले में कानपुर स्थित चकेरी थाना अंतर्गत अहिरवां पुलिस चैकी में युवक राजू (40) मिस्त्री को गिरफ्तार कर लाया गया था। जिसके बाद युवक से पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई गई और युवक की हवालात में ही मौत हो गई। युवक की मौत दारोगा समेत सिपाही के हाथ पांव फूल गए और उसके शव को हवालात के अंदर एक कुंडी से लटकाकर फरार हो गए। जब सुबह परिजन चैकी पहुंचे तो वहां युवक का शव कुंडी से लटकता देख आक्रोशित परिजनों ने चैकी को घेरकर तोड़फोड़ की। परिजनों का कहना था कि पुलिस चोरी के आरोप में युवक को पकड़ कर ले गई थी। राजू (40) मिस्त्री पटेल नगर निवासी था। पत्नी ने आरोप लगाया है कि लूट का जुर्म कबूल कराने के लिए पुलिस ने थर्ड डिग्री की इस्तमाल किया, जिससे उनकी चैकी में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राजू के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी पर मौके में पहुंचे एसएसपी ने पूरी चैकी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर सीओ कैंट ख्याति गर्ग को मामले की जांच सौपी है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com