सिद्धार्थनगर। पुलिस महकमा ने सिद्धार्थ तिराहे पर कैंडिल जलाकर मुम्बई आतंकी हमले में शहीद 166 लोगों को पुलिस ने श्रद्धांजलि दी। बताया गया कि उनका बलिदान निरर्थक नहीं जाएगा।
शाम 6 बजे सिद्धार्थ तिराहा स्थित बुद्ध प्रतिमा की साफ सफाई कराई गयी। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बाद में सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सिद्धार्थ प्रतिमा के इर्द-गिर्द मोमबत्ती जलाई और हमले में जान गवां चुके 166 मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी।