मिल्कीपुर (फैजाबाद)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मिल्कीपुर में अपने कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के लिए वोट मांगते हुए कहा कि इनसे कोई गलती हुई हो तो माफ कर दें। सभा में खाली कुर्सियों को देख मुख्यमंत्री को आभास हो गया कि यहां सबकुछ ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस बार सपा की सरकार बनी तो फैजाबाद जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बना देंगे। उन्होंने नौजवानों को भरोसा दिलाया कि सपा सरकार बनते ही एक लाख नौजवानों की पुलिस में भर्तियां की जाएंगी।
उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है। इस बार भी चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। तीन चरणों में हो चुके चुनाव में हम आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2012 के चुनाव में सपा ने अपने घोषणापत्र में जनता से जो वादा किया था, उससे अधिक हमने प्रदेश में विकास किया है।