Wednesday , January 8 2025

सपा-बसपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे : मोदी

इलाहाबाद। तीसरे चरण में प्रदेश के एक बड़े हिस्से के मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद कर चुके है।

चुनाव में जोर आजमाईश में लगी पार्टियों एक-एक सीट के एक-एक वोट पाने के लिए हर तरीके आजमा रही है। 

कहा कि नोट बंदी के बाद यह मेरा पहला दौरा है और मैं जनता को बताना चाहता हूॅ कि सपा-बसपा एक थैली के चट्टे बट्टे है।

स्टार प्रचारकों के तुफानी दौरो और रैलियों के साथ ही घर-घर और दर-दर वोटरों को मनाया, लुभाया और बहलाया जा रहा है। विकास के एजेंडे, घर की लड़ाई, घोषणा पत्रों के कागजी वादो और दावों के बीच चुनाव बाहर स्थानीय, गद्दी और गोद से शमशान और कब्रिस्तान तक पहुॅच गया है।

इस बीच इलाहाबाद में लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद लगाए बैठे भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने और उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फूलपुर तहसील के अंदावा में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

इन लोगो के शासन काल में गुण्डागर्दी, लूटपाट, बलात्कार, घूसखोरी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। पहले चरण में सपा-बसपा जनता को लुभाने के लिए जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है और मैं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने और बचाने का कार्य कर रहा था। उत्त प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश की जनता खुशहाल रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com