मिल्कीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मिल्कीपुर में अपने कैविनेट मंत्री अवदेश प्रसाद के लिए वोट मागते हुए कहा कि इनसे कोई गलती हुई है तो माफ कर दे।
श्री यादव सभा में खली कुर्सियों को देख आभास हो गया कि यहां सबकुछ ठीक नही है। श्री यादव ने अपने सरकार की उओकब्धता बताते हुए कहा कि प्रदेश में विकास तेजी से हुआ है।
कहा कि इस बार भी चुनाव में भी सपा कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है तीनचरणों में हो चुके चुनाव में हम आगे निकल चुके हैं पिछली बार यहां से यहां से इस बार भी अवधेश प्रसाद को जिताकर एक बार फिर या सीट समाजवादी पार्टी के झोली में डाल दो।मुख्यमंत्री के आने के बाद भी सभा में कुर्सियां खाली रही इसका आभास भी सीएम को हुआ है।
सोमवार को मिल्कीपुर कदनपुर मैदान में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनसभा में उमड़ा जन सैलाब को देख कर कहा कि बीकेटी में आज देख कर लगता है कि अवधेश साहब आज ही चुनाव जीत गए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के लिए डायल 100 ए108ए 102ए की सुविधाएं देने के साथ ही समाजवादी पेंशन एलैपटॉपए किसान दुर्घटना बीमाए मुफ्त सिंचाईए मेट्रो एसड़क लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाईवे सहित जो भी 2012 के चुनाव में सपा ने अपने घोषणापत्र में वादा जनता से किया था उससे अधिक हमने प्रदेश में विकास किया है जिसका सीधा लाभ जनता ले रही है सीएम अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा की आप सभी ने पत्थरों वाली बुआ की भी सरकार देखी है जो उन्होंने विकास के नाम पर हाथी पर अरबों खर्च उन्होंने बैठाए थे वह आज तक उठे नहीं है उन्होंने कहा कि बुआ अभी से विपक्ष में बैठने की बात कहने लगी है इसका मतलब आप सभी मुद्दा समझ रहे हैं कि वह कब रक्षाबंधन मना लें और कब रक्षाबंधन मना कर गठबंधन कर ले
इसकी कोई गारंटी नहीं हैद्य
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काले धन के नाम पर उन्होंने जनता को लाइन में खड़ा कर दिया और लाइन में लगे लगे एक महिला ने लाइन में ही बच्चे को जन्म दे दिया जिस बच्चे का नाम खजांची रखा गया भाजपा के लोग सपा और कांग्रेस के गठबंधन को दो कुनबे का गठबंधन मान रहे हैं लेकिन अगर बंधन दो गुंडो का नहीं बल्कि दो नौ जवानों का है मोदी चुनाव संपन्न होने से पहले ही दो नौ जवानों से पहले ही घबरा गएद्यश्री अखिलेश ने कहा की पवन पाण्डेय एअवधेश प्रसाद एआनंद सेन एरूस्दी मिया के लिये लोगों से अपील किया कि आप लोग इस सपा सरकार बना दो फैजाबाद जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज बना देंगे वहीं पर इकट्ठे नौजवान समूह को भरोसा दिलाया कि सपा सरकार बनते ही 1 लाख नौजवानों की पुलिस में भर्तियां की जाएंगी इस मौके पर भगवान शुक्ला कांग्रेस नेता विजय पांडे दिनेश प्रताप सिंह दिनेश शुक्ला रामदास उपेंद्र सहित भारी संख्या में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेद्य