पूनम पांडेय की बोल्ड फिल्म’ द जर्नी ऑफ कर्माष्’ का ट्रेलर सामने आया है। इस फिल्म के बोल्ड और एडल्ट कंटेंट को लेकर बातें शुरू हो गई हैं। यहां सबसे मजेदार बात यह है कि इस फिल्म से शक्ति कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं और उन्होंने जिस अंदाज में वापसी का फैसला किया है वो थोड़ा चौकाने वाला है।
इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत से आखिर तक फिल्म में पूनम के हॉट एंड बोल्ड सीन्स को दिखाया गया है। फिल्म ‘ द जर्नी ऑफ कर्माष्’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बहुत गरीब है और अपनी मां के साथ अकेली रहती है। उसके सपने ऊंचे हैं वो इंजीनियर बनना चाहती है और इसके लिए अमेरिका जाकर स्टडी करना चाहती है।
पूनम ने इससे पहले अपनी फिल्म’आ गया हीरो’ से सबको प्रभावित करने की कोशिश की थी लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाई थीं। क्या इस बार पूनम का यह अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ये तो फिल्म के पर्द पर लगने के बाद ही पता चलेगा।