जरा सोचिए जब पूनम दुबे दुल्हन बनेंगी तो कैसी लगेंगी. ना जाने कितने लोगों पर कहर बरपेगा. पर इससे पहले पूनम दुबे को दुल्हन के रूप में तो देखने की आपकी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी आज
जी हां, ये फोटोज पूनम दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटो की खास बात ये है कि इसमें एक ही फ्रेम में वो पांच पोज में दिख रही हैं. पोज भी शर्माते हुए.देखें-
गौरतलब है कि पूनम दुबे जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतना ही अच्छा गाती भी हैं. उनकी हर फोटो को लोग काफी पसंद करते हैं. पूनम दुबे की नई फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. पूनम दुबे की लंबी फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी फिल्मों, गानों को जितना लाइक्स करते हैं उतना ही लाइक उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को भी करते हैं
बता दें कि पूनब दुबे बचपन से एयर होस्टेस बनने की ख्वाहिश रखती थीं. लेकिन पारिवारिक वजहों से ऐसा हो ना सका. वह ‘मिस इलाहाबाद’ बन गईं और इसके बाद भोजपुरी सिनेमा का चमकदार करियर उनका इंतजार कर रहा था.
मुकाम हासिल कर लिया है. उन्हें आज क्षेत्रीय सिनेमा की टॉप की अभिनेत्रियों में गिना जाता है. पूनम ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हमार फर्ज’, ‘बाबा रंगीला’, ‘हम हैं जोड़ी नंबर वन’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ सहित लगभग 35 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal