मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने कल अपने पति आयुष शर्मा का बर्थडे एक प्राइवेट पार्टी में सेलिब्रेट किया जिसमें मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, अरबाज खान सहित पूरा खान परिवार शामिल हुआ।
अापको बता दें कि इस सेलिब्रेशन में सलमान खान भी पहुंचे और उनकी कुछ अभिनेत्रियां भी नजर आईं। सलमान खान की मां भी इस सेलिब्रेशन में पहुंची। इस के साथ ही सोहेल खान, आयुष के साथ अर्पिता शर्मा, डेजी शाह, अमृता अरोड़ा, एली अवराम के अलावा कई स्टार्स नजर अाए।