पूर्वोत्तर रेलवे ने कुंभ जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। मुख्य स्नान के दौरान गोरखपुर, भटनी, छपरा, मऊ और मंडुआडीह से झूंसी व इलाहाबाद सिटी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनें मऊ तक सभी स्टेशनों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी व मंडुआडीह में रुकते हुए चलेंगी। सीपीआरओ संजय यादव के अनुसार स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की उपलब्धता पर ही चलाई जाएंगी।
गोरखपुर से झूंसी के बीच चलने वाली ट्रेनें
– 07001 नंबर की स्पेशल ट्रेन दो, तीन व पांच फरवरी को गोरखपुर से सुबह 08.45 बजे रवाना होकर रात 8.15 बजे झूंसी पहुंचेगी।
– 07005 नंबर की ट्रेन एक, दो व चार फरवरी को गोरखपुर से शाम 4.55 बजे से रवाना होकर भोर में 3.30 बजे झूंसी पहुंचेगी।
– 07004 नंबर की ट्रेन दो, चार व पांच फरवरी को झूंसी से सुबह 5.10 बजे से रवाना होकर दिन में 3.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
– 07006 नंबर की ट्रेन दो, चार, पांच व छह फरवरी को झूंसी से रात 10.25 बजे से रवाना होकर सुबह 7.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
भटनी से झूंसी के बीच चलने वाली ट्रेनें
– 06001 नंबर की ट्रेन एक, दो, तीन व पांच फरवरी को भटनी से भोर में तीन बजे से चलकर दोपहर 12.30 बजे झूंसी पहुंचेगी।
– 06003 नंबर की ट्रेन दो, तीन व पांच फरवरी को भटनी से सुबह 10.15 बजे से चलकर शाम 6.55 बजे झूंसी पहुंचेगी।
– 06007 नंबर की ट्रेन एक, दो, चार व पांच फरवरी को भटनी से रात 11.30 बजे से चलकर सुबह 9.05 बजे झूंसी पहुंचेगी।
– 06004 नंबर की ट्रेन दो, चार, पांच व छह फरवरी को झूंसी से सुबह 10.40 बजे से चलकर रात 09.10 बजे भटनी पहुंचेगी।
– 06006 नंबर की ट्रेन एक, दो, चार व पांच फरवरी को झूंसी से दोपहर 02.20 बजे से चलकर रात एक बजे भटनी पहुंचेगी।
– 06008 नंबर की ट्रेन दो, चार एवं पांच फरवरी को झूंसी से रात 11.25 बजे से चलकर सुबह 07.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।