गोरखपुर। वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व छात्र नेता जेपी यादव की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए दो आरोपी वारदात के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान के पुत्र हैं।
बताते चलें कि महाजन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके झंगहा क्षेत्र के कैथवलिया गांव के जय प्रकाश यादव की ग्राम प्रधान योगेन्द्र यादव से काफी दिनों से लड़ाई चल रही थी। कई बार मारपीट भी हुई है।
शनिवार को दिन में करीब 10 बजे जयप्रकाश यादव, बीएसफ में तैनात भाई ओमप्रकाश और राजेश यादव के साथ गोबडौर चौराहे पर गए थे। मौके की तलाश में बैठे हमलावरों ने यहीं पर जेपी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
जेपी के दोनों भाइयों को भी घायल कर दिया था। वारदात में ग्राम प्रधान योगेन्द्र यादव समेत कई अन्य आरोपी बनाये गए थे। मंगलवार को झंगहा पुलिस ने बरही चौराहे से तीन नामजद आरोपियों हेमंत यादव, विनय यादव, और सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हेमंत और विनय इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी योगेन्द्र यादव के पुत्र हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal