नई दिल्ली। स्वराज इंडिया पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर शराब नीति के बाद अब ऑटो परमिट मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
स्वराज इंडिया ने केजरीवाल सरकार पर ऑटो परमिट देने में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घोटाला ऑटो की रिप्लेसमेंट प्रक्रिया में किया जा रहा है। पार्टी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
स्वराज इंडिया के राष्टीय प्रवक्ता अनुपम ने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ने फाइनेंस माफिया के साथ सरकार की साठगांठ कर रखी है। सरकार की मदद से नियमों को ताक पर रखकर परमिट की ट्रेडिंग करने के साथ ऑटो की कालाबाज़ारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर चल रहा कालाबाज़ारी का ये खेल सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के बिना चलना मुश्किल है| केजरीवाल सरकार की नाक के नीचे खुलेआम चल रहे इस खेल से सरकार की अनिभिज्ञता कई सवाल खड़े करती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal