लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। खबर है कि रामपाल वर्मा अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
रामपाल वर्मा को बसपा से निकाले जाने की खबर हरदोई से आयी है। वहां के बसपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि रामपाल वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।
श्रीवर्मा हरदोई जिले से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री भी रहे। आगामी विधानसभा के चुनाव में वह हरदोई के ही बालामऊ क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। उनके भतीजे अशोक रावत भी बसपा से दो बार सांसद रह चुके हैं।
बसपा से निष्कासित होने के बाद रामपाल वर्मा किस दल में जायेंगे, इस सम्बंध में उनका आधिकारिक बयान फिलहाल नहीं आया है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि वह अपना नया ठिकाना भाजपा में तलाशेंगे।
मुखर्जी पशुपतिनाथ मंदिर भी गए और पूजा अर्चना की। राष्ट्रपति ने इस दौरान घोषणा की कि भारत बागमती तट पर स्थित इस मंदिर के पास घाटों की मरम्मत और पुनर्निर्माण करेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal