बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय को जान से मारने की धमकी मिली है। स्पीड पोस्ट से मिले दो पत्र में उपाध्याय को एके-47 तथा बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
बसपा के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय व बेटे चिरागवीर उपाध्याय को परिवार सहित खत्म करने की धमकी मिली है। स्पीड पोस्ट से मिले दो खत के माध्यम से पूर्व मंत्री को एके-47 व बम से खत्म करने की धमकी दी गई है। पिता व बेटे को अलग-अलग धमकी मिलने के कारण कोतवाली हाथरस गेट कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
विधानसभा चुनाव-2016 से दो दिन पहले आठ फरवरी 2016 को सहपऊ के मानिकपुर गांव पर चुनाव प्रचार के दौरान चिरागवीर के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में बसपा समर्थक पुष्पेंद्र शर्मा की हत्या हो गई थी। इस चुनावी मैदान में सादाबाद विधानसभा सीट पर बसपा से रामवीर उपाध्याय व समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल आमने-सामने थे। इस हत्या में पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण हत्या का आरोप देवेन्द्र अग्रवाल व उनके परिवार पर लगा। तब पुष्पेंद्र के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने देवेंद्र व उनके परिवार के चार लोग सहित 16 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। सभी 16 लोग जेल भी गए तथा अब जमानत पर बाहर हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal