नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को इस माह दूसरी बार बड़ी राहत दी है। पेट्रोल के दाम आज 2.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटा दिए है। यह कटौती आज मध्यरात्रि से ही लागू हो जाएगी। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 64.76 रुपये से लूढ़क कर 62.51 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे। इसी तरह डीजल के दाम मौजूदा 54.70 रुपये से लूढ़क कर 54.28 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। पहली कटौती 1 जुलाई को पेट्रोल के 89 पैस दाम के साथ, जबकि डीजल के 49 पैसे प्रति लीटर दाम के साथ घटाए गए थे। इससे पहले एक मई से लेकर दाम में चार बार वृद्धि हुई थी।