चंडीगढ़। हरियाणा के यमुनानगर में रविवार को पेट्रोल पम्प के पास खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। इस हादसे में पेट्रोल पंप व स्कॉर्पियो में सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गये।
पानीपत निवासी प्रदीप अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सुबह आठ बजे के आस-पास यमुनानगर के रादौर में दवा लेने आये थे। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को पेट्रोल पम्प के पास पार्क करके अभी कुछ ही दूर गए थे कि अचानक स्कॉर्पियो में आग लग गयी। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर ब्रिगेड ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से जल चुकी थी। इस घटना के दौरान आस-पास दहशत का आलम व्याप्त हो गयाा था क्योंकि लोगों को डर था कि अगर आग पेट्रोल पम्प तक पहुंच गयी, तो जान माल का काफी नुकसान हो सकता था लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal