Friday , January 3 2025

प्रतापगढ़ में गरजीं कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित

perप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित मंगलवार को प्रतापगढ़ जनपद में एक रैली में गरजीं। उन्होंने हजारों कांग्रेसियों को विश्वास दिलाया कि आने वाला कल आपका है और सरकार आपकी बनेगी।प्रतापगढ़ के रामपुर विधानसभा के लालगंज साथ स्थित इन्दिरा चौक पर मंगलवार को रात 8 बजकर 30 मिनट पर जनसभा को संबोधित करते हुये शीला दीक्षित ने कहा कि हम एक परिवार एक बिरादरी या धर्म एवं मजहब की बात नहीं करते। उन लोगों की कलई खुल गई है, जो बिरादरी परिवार और मजहब की बात कर राजनीति करते थे। उन्होंने इशारों में ही बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा एवं कहा एक बिरादरी के अधिकार की बात करने वाली अब दौलत की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा पर निसाना साधते हुए कहा कि आज वे लोग प्रदेश में अपने दल का चेहरा खोज रहे हैं जो समाज को तोड़ने के लिए जाने जाते रहे हैं।प्रदेश के इस पिछड़ेपन के पीछे गत 27 वर्षों के दौरान सपा बसपा एवं भाजपा की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान यात्रा में लगभग एक हजार मोटर साईकिल सहित गाड़ियों का लम्बा काफिला रहा और जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com