28 अगस्त को प्रसारित होगा चंदन का कार्यक्रम
सीतापुर,उत्तर प्रदेश।
सीतापुर शहर के दुर्गापूर्वा मोहल्ला निवासी चंदन मिश्रा ने एक प्रतिष्ठित चैनल पर प्रसारित टीवी शो सुरों का एकलव्य सीजन-2 में चयनित होकर अपने परिवार व जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसका प्रोग्राम आगामी 28 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा।
चंदन के पिता हिमांशु मिश्रा ने बताया कि चंदन को बचपन से ही गायन का शौक था और वह शुरू से ही इसकी शिक्षा ले रहा है। इतना ही नही वह धार्मिक आयोजनों में भजन आदि गाकर लोगों की वाहवाही भी लूटा करता था। दो माह पहले उसने ऑडिशन दिया था, जिसमें उसका चयन हो गया है। परिजनों की मानें तो चंदन का जिले से ही नही बल्कि प्रदेश से भी अकेला चयन हुआ है।
चंदन के परिवार में पिता हिमांशु मिश्रा व मां सीता मिश्रा के अलावा बहन तुलसी, आस्था व एक भाई कृष्णा शामिल हैं। उसकी प्रारंभिक शिक्षा सुमित्रा मॉर्डन स्कूल से है। चाचा अनुराग रोशन भी जिले के प्रसिद्ध भजन गायक हैं। उन्हें जिले में भजन सम्राट की उपाधि मिल चुकी है। चंदन बचपन से ही उनके साथ भजन मंडली में शामिल होकर कार्यक्रम करने जाया करते थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal