नई दिल्ली। भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है। प्रतुल ने खिताबी मुकाबले में आदित्य जोशी को 2117, 1221, 2115 से हराया।
सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त प्रतुल ने सिद्धार्थ ठाकुर को 2116, 2220 से हराया था। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त आदित्य ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आनंद पवार को 2119, 217 से मात दी।
पुरुष युगल में विग्नेश देवलकर और रोहन कपूर को फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के एवजेनी द्रेमिन और डेनिस ग्राचेव ने 1821, 1721 से हराया। वहीं महिला युगल में फरहा माथेर और आशना राय को बहरीन की तनीषा क्रास्टो और इंडोनेशिया की ए लेजारसार वेरियेला ने 2112, 2118 से शिकस्त दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal