Wednesday , January 8 2025

प्रदेश को स्थिर सरकार चाहिए – राजनाथ

बलरामपुर। उतरौला विधानसभा क्षेत्र के नयानगर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि काम करना चाहता था लेकिन पापा औरा चाचा ने करने नहीं दिया।

इससे बडा और दुर्भाग्य की बात होगी कि प्रदेश का मुखिया ही बेबस है। कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा कि पहली बार कांग्रेस ने खाट सभा की जब कुछ काम बनता नहीं दिखा तो पंचर साइकिल की सवारी कर ली।

सपा की साईकिल को मुलायम सिंह नें पंचर कर दी और शिवपाल सिंह ने चैन तोड़ दिया। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा ने बनाई है। लोगों में जोश भरते हुए कहा कि हमने जनता की आंखों में धूल झोंककर नहीं बल्कि आंख मिलाकर राजनीति की है। कहा कि यूपी को बेदाग नेता चाहिए। सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर किसानों के फसलों का कर्ज माफ करेंगे। यूपी के युवाओं के लिए 20 हजार का फंड जारी कर न्यूनतम ब्याज पर कर्ज दिया जाएगा।

कहा कि पडोसी देश के आतंकवादियों ने चुपके से आकर हमारे देश के 17 जवानों को शहीद किया तो हमने उनके घर में घुसकर बता दिया कि हम क्या है। गृहमंत्री के रूप में मैने स्वयं उन्हें बेनकाब किया है। कीर्तिवर्धन सिंह रामप्रताप वर्मा, राकेश सिंह जिलाध्यक्ष बलरामपुर चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डु, अनिल श्रीवास्तव, हरिवंश सिंह, भारत नरेश सिंह, रमेश तिवारी, राजकुमार गुप्ता, अनूप गुप्ता, ज्ञानचंद सोनी, रमाकांत दूबे, सुरेंद्र विक्रम सिंह, बहरैची गुप्ता, महन्त वीरेंद्रदास, विमलेंदु विक्र सिंह, रामदयाल यादव, विनोद किशन आदि मौजूद रहे।
स्मृति ईरानी ने सपा और कांग्रेस पर किया करारा हमला

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com