तरबगंज (गोण्डा)। प्रदेश के कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह द्वारा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए भारी मात्रा में भेजी गई नकदी बरामद हुई है।
तरबगंज विधानसभा निर्वाचन अधिकारी राम सजीवन मौर्य और सीओ शंकर प्रसाद ने सिगहा चौराहे पर एक फार्च्यूनर गाड़ी (नंबर यूपी 32 एचक्यू 7711) से लगभग ढाई लाख रुपए नगद, सपा के पांच झंडे और दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। तरबगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
बरामदगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह से एसडीएम और सीओ की जमकर नोकझोंक हुई। बताया जा रहा है कि इसके बाद ड्राइवर एक और अटैची जिसमें कैश रखे हुए थे, उसे लेकर फरार हो गया। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में जमा भीड़ ने पंडित सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। उड़नदस्ता की मजिस्ट्रेट विश्वजीत दीपक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। तरबगंज एसओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal