Saturday , January 4 2025

यूपी में SBI के ATM से निकला 2000 का नकली नोट

शाहजहांपुर। जिले के जलालाबाद थानाक्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से दो हजार रुपये का नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत गौतम ने शनिवार को बताया कि कस्बा निवासी रितिक गुप्ता ने स्टेट बैंक के एटीएम से दस हजार रूपये निकाले थे। एटीएम से दो-दो हजार रुपये के पांच नोट निकले। उनमें दो हजार का एक नोट नकली निकला जो संभवत: कंप्यूटर से स्कैन करके एटीएम में डाला गया था। इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है। इस बीच स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरबी त्रिवेदी ने बताया कि बैंकों में जो करेंसी जा रही है वह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भेजी हुई है। एटीएम में रिजर्व बैंक द्वारा भेजी गई नई करेंसी ही होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह कहना तो गलत होगा कि एटीएम से दो हजार रुपये का नकली नोट निकला। बहरहाल, हम मामले की जांच करा रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com