लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में प्रातः 11 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।बैठक में संगठनात्मक विस्तार के साथ-साथ लक्ष्य-2017 को लेकर आगामी रणनीति पर मंथन होगा। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कई प्रकार के कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया जायेगा।इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने बताया कि पदाधिकारी बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों तथा आन्दोलन की योजना बनाई जायेगी।