बोकारो । झुमरा के जटैयाटांड़ गांव में गुरुवार देर रात बेकाबू 14 हाथियों के झुंड ने भारी कोहराम मचाया। हाथियों ने गांव में 27 साल की चंचल कुमारी को पटक-पटक कर मार डाला। साथ ही 5 घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाला। इस घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उधर, वन विभाग ने प्रावधानानुसार मुआवजा दिये जाने की बात कही है। चंचल मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जिस वक्त हाथियों का झुंड गांव में आया, वह नहीं भाग पाई और उत्पाती हाथियों की चपेट में आ गयी। घटना की सूचना पाकर तेनुघाट वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार और गोमिया रेंजर एसएस राम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और कहा सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा।