नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर के आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार पूरी तरह से हरकत में है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे दिन में कई हाई लेवल मीटिंग की। मंगलवार देर रात को पीएम मोदी ने साउथ ब्लॉक में मिलिट्री ऑपरेशन डारेक्टोरेट में सेना के बड़े अधिकारियों के साथ सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा भी की। मिलिट्री ऑपरेशन डारेक्टोरेट रक्षा मंत्रालय का एक बेहद खुफिया दफ्तर है। यह दफ्तर ही वॉर रूम के तौर पर जाना जाता है। इस वॉर रूम से ही सेना देश के सुरक्षा संबंधी सभी गतिविधियों पर नजर रखती हैं। पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट के कुछ साथियों के साथ देश की रक्षात्मक शक्ति को लेकर सेना के अधिकारियों के साथ चर्चा की। रविवार सुबह उड़ी हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद होने के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तल्खी बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार वॉर रूम में पीएम मोदी को सेना द्वारा मानचित्र, पावर प्वाइंट और मॉडल्स के द्वारा सेना के ताकत और सैन्य रणनीति की जानकारी दी गई। वहीं विदेश मंत्रालय ने इस सारे मसले पर कहा है कि, “इस साल पठानकोट एयरबेस पर हमले से लेकर, अब तक 17 बार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के उल्लंघन का मामला सामने आया है।”इसके अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने टैक्टिकल परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पाकिस्तान की धमकी की खबरों को भी खारिज करते हुए कहा, ‘‘थोथा चना बाजे घना।’’ उन्होंने कहा कि उरी हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए कदम उठाये जाएंगे। पर्रिकर ने कहा, ‘‘हम हर चीज का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री के ये शुरूआती शब्द महज बयानबाजी नहीं समझी जानी चाहिए कि हमले के जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा। सजा कैसे दी जानी है, उसके लिए हमें काम करना है। हम इस बारे में काफी गंभीर हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal