नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एम्स के सिक्यॉरिटी स्टाफ के साथ बदसलूकी के आरोप में पूर्व कानून मंत्री आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को अरेस्ट किया है। पिछले 24 घंटे के अंदर यह दूसरे आप विधायक की गिरफ्तारी है। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने साले की पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में आप विधायक अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने बताया कि भारती को उनके आवास से गिरफ्तार करके हौज खास पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उधर, दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सतेंद्र जैन ने सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब चुनाव हैं, तब तक आम आदमी पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी इस तरह से होती रहेगी।