Sunday , January 5 2025

भारत का ऐतिहासिक 500 टैस्ट मैच आज, एक विकेट गंवाकर बनाया 105 रन

vvकानपुर। भारत ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन लंच तक एक विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (32) आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 39 और तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। स्पिनर मिशेल सैंटनर ने एकमात्र विकेट हासिल किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद विराट ने कहा कि पहले दिन के लिए विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। हमारी तैयारी काफी अच्छी है। विराट ने कहा, ‘मैं विश्वास भी नहीं कर सकता कि मैं इस यादगार टैस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं। इस मैच में टीम इंडिया 7 बैट्समैन, 2 स्पिनर्स और 2 फास्ट बॉलर्स के साथ उतरी है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत के ऐतिहासिक 500वें टैस्ट के मौके पर गुरूवार को कपिल देव, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर सहित पूर्व टैस्ट कप्तानों को सम्मानित किया।भारतीय कप्तान ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बीमार होने की वजह से जिस भी खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा उसे अपनी जगह बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। टीम में 4 या फिर 5 गेंदबाजों को खिलाने पर फैसला कल सुबह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी पर भी रहेगा।
टीम इंडिया :मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शामी। न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, जॉन वेटलिंग, मिशेल सैंटनर, मार्क क्रेग, नील वैगनर, इश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com