लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने बुधवार को नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा राज्यपाल राम नाईक ने आज उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल से भेंट की। इसके अलावा राज्यपाल राम नाईक ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कैराना, मथुरा एंव दादरी की रिपोर्ट सौंपी। साथ ही प्रदेश की कानून और व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।