लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बुधवार को गंाधी प्रतिमा से चलकर जब मुख्यमंत्री कार्यालय( एनेक्सी ) का घेराव किया तो वहां पर मुख्य सचिव से हुई वार्ता के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। हांलाकि परिषद ने बाद में 10,11 व 12 अगस्त को पूर्ण हड़ताल का भी ऐलान किया। हांलाकि प्रशासन द्वारा मुख्य सचिव से वार्ता कराने के बाद उनकी अपील पर वापस धरना स्थल पहुच कर अगले कार्यक्रम की घोषणा की। अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी के नेतृत्व में आए कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अगर सरकार ने इस ज्ञापन के बाद भी आदेश जारी न किए तो 10 अगस्त से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल की जाएगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि इस बार परिषद किसी भी प्रकार के आश्वासन पर अपना आन्दोलन रोकने वाली नही हैंे उन्होंने कहा कि परिषद पूरी तरह से आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal