सलमान खान के जीजाजी आयुश शर्मा की फिल्म अब सिल्वर स्क्रीन पर छा चुकी है. लेकिन इसका एक गाना रिलीज के पहले ही बॉलीवुड की सुपर स्टार्स को नचाना शुरू कर चुका था. इसके डांस नंबर चौगाड़ा ने नवरात्री के कुछ दिन पहले से ही गरबे की धूम मचा दी है. इस गाने के बोल और म्यूजिक है ही ऐसा कि कोई भी नाचने को मजबूर हो जाए. इसलिए तो अब इस गाने पर डांस का चैलेंज सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है. कई बड़ी एक्ट्रेस के बाद अब प्रेग्नेंट बॉलीवुड हसीना नेहा धूपिया भी गाने पर थोड़ा झूमे बिना नहीं रह सकी.
कुछ ऐसे हुई शुरुआत
इस चैलेंज की शुरुआत सलमान खान ने की जिसके जिसके बाद इसे फॉलो किया उनके भाई की पूर्व पत्नी मलाइका खान अरोड़ा ने, मलाइका के बाद इस डांस चैलेंज को स्वीकार किया जैकलीन फर्नांडीज ने. अब इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने वालों में नए नाम समाने आए हैं वह हैं प्रियंका चोपड़ा और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा. बता दें कि पिछले दिनों जब इस फिल्म का जब गाना ‘रंगतारी’ रिलीज हुआ तो इस दर्शकों के बीच ऐसा छाया कि यूट्यूब के सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए थे. ‘लवायात्री’ फिल्म के ‘रंगतारी’ ने ‘कन्या वेस्ट’ और ‘मारून 5’ को मात देकर यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले गीत का खिताब अपने नाम कर लिया था. हनी सिंह ने मीडिया को बताया था कि ‘रंगतारी’ ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई.