पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मीडिया से अपील की कि वह बेखौफ होकर सच्चाई को बयां करे. ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर यह अपील की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को मेरी शुभकामनाएं. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और उसे हमेशा सच्चाई को सामने लाना चाहिए.’’

उन्होंने रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता को उद्धृत किया और कहा कि काश ये शब्द आपको प्रेरणा दें, ‘जहां मन भय से मुक्त हो और मस्तक सम्मान से उठा हो.’
क्यों मनाया जाता है प्रेस दिवस
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 1966 से प्रति वर्ष मनाया जाता है. प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद् की कल्पना की थी. इसके तहत चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद् की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया. तभी से प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal