वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर और हिन्दी साहित्य के प्रख्यात कवि समालोचक प्रो. वशिष्ठ अनूप को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान प्रदान किया है। बुधवार को इसकी जानकारी मिलने पर प्रो.अनूप के साथी प्रोफेसरो सहित नगर के साहित्यकारो में हर्ष की लहर दौड़ गयी। प्रो. अनूप की इस उपलब्धि पर प्रो. चौथीराम यादव, प्रो राजेश्वर आचार्य, डाॅ जितेन्द्र नाथ मिश्र, पं. हरिराम द्विवेदी, प्रो राजेश कुमार सिंह, प्रो आनन्दवर्धन शर्मा सहित कई साहित्यकारों, शिक्षको और उनके विद्यार्थियों ने बधाई दी ।प्रो.अनूप को यह सम्मान संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री डाॅ. अभिषेक मिश्र ने प्रदान किया। इसके तहत 50,000/- का चेक, ताम्रपत्र, स्मृति चिह्न और उत्तरीय दिया गया। गौरतलब हो कि प्रो.अनूप फिल्मों और धारावाहिकों के लिये भी गीत लिख चुके हैं। उनकी आठ कविता संग्रह और दो दर्जन आलोचना ग्रन्थों सहित कई सम्पादित पुस्तकें भी प्रकाशित हैं। उन्होंने हिन्दी गज़लों पर डी.लिट. किया है और उनके निर्देशन में 35 पीएचडी हो चुकी है। वह ‘‘शब्दार्थ’’ नामक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादन भी करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में प्रोफेसर अनूप ने कहा कि ‘‘एक शिक्षक का पहला कर्तव्य पूरी तैयारी और ईमानदारी के साथ अध्यापन करना है। मेरी कोशिश रहती है कभी कक्षाएँ न छूटे और अपना सर्वोत्तम विद्यार्थियों को दे सकूँ।