इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.एम.पी दुबे ने उपकुलसचिव डा. राजेश कुमार पाण्डेय को कुलसचिव पद का चार्ज बुधवार को सौंप दिया। डा. पाण्डेय अभी कुछ माह पूर्व मुक्त विवि में प्रतिनियुक्ति पर उपकुलसचिव के पद पर आए थे। लम्बे समय तक अध्यापन कार्य करने वाले डा. पाण्डेय की प्रबन्धन के क्षेत्र की कई पुस्तकें विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है।इसी क्रम में प्रवेश प्रभारी डा.जी.के द्विवेदी ने बताया है कि उ.प्र राजर्षि टण्डन मुक्त विवि के सत्र जुलाई 2016 के सभी कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु पूर्व निर्धारित तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है।