लखनऊ। राजधानी के बंथरा थानाक्षेत्र में एक दस वर्षीय किशोर की हत्या करके हत्यारों ने उसका शव नाले में फेंक दिया। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्होंने नाले में शव पड़ा देखा, तो उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते ग्रामीणों का वहां जमावड़ा लग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया तो उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
आशंका जताई जा रही है कि किशोर की बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या की गई और पहचान मिटाने के लिए शव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी बंथरा संजय खरवार ने बताया मृतक की पहचान कृष्णानगर निवासी विपिन शर्मा के रूप में हुई है। उसकी गुमशुदगी कृष्णनगर में दर्ज है। घरवालों को सूचना दे दी गई है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कृष्णनगर के अलीनगर सुनहरा में रहने वाले वेद प्रकाश शर्मा के मुताबिक उनका बेटा विपिन शर्मा (10) शुक्रवार शाम करीब पांच बजे घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। शाम तक वापस न होने पर उन्होंने ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। थक हार कर उन्होंने कृष्णनगर कोतवाली में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। इस संबंध ने कोतवाली प्रभारी कृष्णानगर विजय कुमार यादव ने बताया मुअस 341/16 धारा-363 आईपीसी के तहर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी, लेकिन शनिवार सुबह विपिन का शव बरामद होने की सूचना मिल गई।
हत्या कर नाले में फेंका शव-
शनिवार सुबह बंथरा थानाक्षेत्र के कटी बगिया से हरौनी जाने वाले मार्ग पर नगवा नाले में स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा, तो हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया तो उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। साथ ही सिर पर पीछे की तरफ भरी चीज से वार किये जाने का निशान था। आशंका जताई जा रही है उसकी अपहरण के बाद हत्या करके शव फेंक दिया गया।
मौत की खबर पर घर में मचा कोहराम-
विपिन की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौत की खबर से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बंथरा संजय खरवार ने बताया मृतक की पहचान करवाने के बाद घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal