नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ये आरोपी हत्या, चोरी और जबरन वसूली के मामले में काफी दिनों से वांछित चल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
पकड़े गए अपराधियों के नाम गुड्डू, लाखन और गौरव है। उन्होंने कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से पश्चिम और दक्षिण पश्चिमी जिला के विभिन्न थानों में दर्ज सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस को इनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस समेत दो चोरी की मोटरसाइकिलें भी मिली हैं। पुलिस इनसे जुड़े और अपराधों को जानने में लगी है।