मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान अब महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म बनाने जा रही हैं। फराह की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी । इस फिल्म की शूटिंग इसी साल कभी भी शुरू हो जाएगी। फिल्म को लेकर फराह का दावा है कि ये बाकी महिला केन्द्रीत फिल्मों से अलग होगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था जोकि अभी जाकर खत्म हुई है। फराह खान ने हांलाकि अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा तो नहीं किया लेकिन बातचीत से इतना पता चला है कि यह फिल्म दो लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म सारी वुमन ओरिएंटिड फिल्मों से अलग है। मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ अभी तक आया है। चर्चा है कि परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं, लेकिन फराह ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस बारे में किसी को नहीं बताया है। फराह ने कहा, कि वह जल्द फिल्म शुरू करना चाहती हैं, लेकिन ये तब ही होता है, जब होना होता है। वुमन ओरिएंटेड सब्जेक्ट पर बनी फिल्म फराह के दिल के बेहद करीब है।