Thursday , December 5 2024

शर्लिन चोपड़ा लेखक-निर्देशक में अपनाएंगी अपना भाग्‍य

Hot photos Sherlyn Chopraमुंबई । भारतीय फिल्‍म इंडसट्री में अपने बिंदास अंदाज और बोल्डता के मामले में पहचान बना चुकी अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अब लेखक-निर्देशक बनने में अपना भाग्‍य अजमाने जा रही हैं। शर्लिन ने बताया है कि उन्‍होंने अपनी लघु फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसमें वे लेखक और निर्देशक की भूमिका में भी हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं अपनी इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करना चाहती हूं।

शर्लिन चोपड़ा को इस फिल्‍म से यह भी उम्‍मीद है कि यह बहुत पसंद की जाएगी, क्‍यों कि इसका विषय ही इतना आकर्षित रखा गया है। जब ये रिलीज होगी तो दर्शक बड़ी संख्‍या में इसे देखने आएंगे। वह यह भी कहती हैं कि एक लेखक, निर्देशक और अभिनेत्री के रूप में मेरी यह पहली सदाबहार फिल्म शानदार रहेगी।

गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा ने ‘कामसूत्र 3डी’ में काम किया और यहीं से उनकी बोल्‍ड पहचान बनी। वर्ष 2014 में यह फिल्‍म रिलीज हुई थी । इसके बाद शर्लिन को इस फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल के साथ हुए झगड़े के कारण मीडिया में सुर्खियां मिली थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com