सहारनपुर। सोमवार की रात किन्नर हाजी नसीम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव उनके घर के बरामदे में फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। बेहट कस्बे के मोहल्ला इंदिरा कालोनी निवासी क्षेत्र के मशहूर किन्नर हाजी नसीम के साथ रहने वाले दो लोग सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे उन्हें आम देकर गए। इसके बाद जब वें रात के करीब दस बजे दोबारा उनके मकान पर पहुंचे तो मकान का मेन गेट अंदर से बंद होने के साथ ही लाईटें भी बंद थी। उन्होंने नसीम को कई बार आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर दोनों लोगों ने उनके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन कॉल भी रिसीव नहीं हुई। इस पर उन्होंने मोहल्लों के लोगों को बुलाया। लोगों ने एक बच्चें को सीडी लगाकर एक बच्चे को छत पर पहुंचाया। बच्चें ने छत के रास्ते से मकान के अंदर दाखिल होकर मेन गेट का कुंड़ा खोला। अंदर मकान के बरामदे में छत में लगे कुंड़े पर नसीम का शव फंदे से लटका हुआ था।
मोहल्ले के लोगों ने नसीम के गुरूभाई अन्नू किन्नर को इसकी सूचना दी। देर रात में अन्नू अपने साथियों के साथ बेहट पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरने के बाद मंगलवार की सुबह शव को पीएम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि अन्नू किन्नर की तरफ से तहरीर दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।