जालंधर। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोतलों से दो किलोग्राम हेरोईन बरामद किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड रुपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल ने आज शाम यहां बताया कि भारत पाकिस्तान सीमा पर फिरोजपुर सेक्टर के कलास सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने आज दोपहर बाद सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को दो प्लास्टिक की बोतलें मिली जिसमें नशीला पदार्थ हेरोईन भरा था।
उन्होंने बताया कि दोनों बोतलों का वजन एक-एक किलोग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार मंे इसकी कीमत दस करोड रुपये आंकी गयी है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि इस साल अबतक पाक सीमा से पंजाब में 8.9 किलोग्राम के करीब हेरोईन की बरामदगी की गयी है जो पाकिस्तान की ओर से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था।