नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुक्रवार को भी जारी रहा। इस कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे|
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समझाने के बाद भी वह नहीं माने और हंगामा करते रहे। अंततः अध्यक्ष ने सदन की बैठक 14 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दी।
बताता चलें कि अगले चार दिन तक लोकसभा में अवकाश रहेगा। कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) ने 12 दिसम्बर को अवकाश घोषित करने को मंजूरी दे दी है। 13 दिसम्बर को ईद ए मिलाद के कारण छुट्टी है।
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि दक्षिण के कुछ राज्यों में पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन सोमवार को मनाया जा रहा है। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को शून्यकाल के दौरान इस बारे में सदन की मंजूरी मांगी जिस पर सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया।