कोलकाता। कोलकाता हवाईअडडे का सीसा एक बार फिर टूटकर गिर पडा। सीसा टूटकर गिरते समय वहां कोई मौजूद नहीं था, इससे बडा हादसा होने से टल गया।शनिवार की सुबह 3 नम्बर गेट के समीप सीसा गिरा। सीसा गिरने के बाद हवाईअडडे कर्मियों ने उसे हटा दिया। हवाईअडडे पर सीसा टूट कर गिरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी सीसा एक बार टूटकर गिरा पडा था। उस समय हवाईअडडे के एक कर्मी घायल भी हो गए थे। बार-बार सीसा गिरने की घटना को हवाईअडडे प्रबधंन ने गंभीरता से लिया है।