हरिद्वार। फिल्म अभिनेत्री अलीशा खान और पति लव कपूर का विवाद एक बारे फिर थाने पंहुचा। हालांकि इस बार अलीशा के स्थान पर उसके पति लव कपूर ने थाने पहुंचकर अलीशा पर उनके साथ मारपीट करने आरोप लगाया है।
शुक्रवार रात हरिद्वार के कनखल थाने में लव कपूर और अलीशा खान पहुंचे। लव कपूर ने अलीशा पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
बता दें कि 20 अगस्त से लेकर 26 अगस्त के बीच में पांच बार हरिद्वार पहुंची अभिनेत्री अलीशा खान ने हरिद्वार जनपद के कनखल थाने पहुंचकर पति लव कपूर निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी हरिद्वार पर धोखाधड़ी कर शादी करने, मारपीट एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर अभिनेत्री ने 25 अगस्त को कनखल थाने में हंगामा भी काटा था। 25 अगस्त को अलीशा खान एवं लव कपूर के भाई कुश कपूर के बीच कनखल थाने में वार्ता हुई। जिस पर दो दिन के भीतर लव कपूर को उसके सुपुर्द करने की बात करने पर सहमति बनी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal