बॉलीवुड में इन दिनों नए एक्टर्स पुराने सेलेब्स को टक्कर देनें में पीछे नहीं हट रहे हैं। जी हां, इस वक्त इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स है जो बैक टू बैक हिट फिल्में दिए जा रहे हैं। उन्हीं में से एक नाम है सुशांत सिंह राजपूत। जी हां सुशांत जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। इस बार वह नीतेश तिवारी की फिल्म ’छिछोरे’ में नज़र आने वाले हैं।
इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इस फिल्म में सुशांत श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नज़र आएगें। यह फिल्म कॉलेज स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा प्रतीक बब्बर और वरूण शर्मा भी नज़र आएगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले नीतेश तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज का दिन शुभ है क्योंकि फिल्म ‘छिछोरे’ की शूटिंग शुरू हो गई है।
इतना ही नहीं मेरी नई यात्रा में शामिल होने के लिए उन्होंने साजिद नाडियावाला और फॉक्स स्टार हिंदी को धन्यवाद दिया।आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियावाला कर रहे हैं और फॉक्स स्टार के बैनर तले यह फिल्म बन रही हैं। इस फिल्म के शुरूआत के लिए पत्नी अश्विनी तिवारी ने भी बधाईयां दी ।यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।