मुंबई । बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मंसूर खान ने फिल्म ‘जोश को लेकर खुलासा किया है। कहा है कि एक्टर आमिर खान ने की फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान की भूमिका की वजह से फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
मंसूर ने कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि आमिर और शाहरुख फिल्म के लिए एकदम सही कास्टिंग थे। हालांकि, आमिर ने यह किरदार निभाने से मना कर दिया। उनकी अपनी पसंद है।
’उन्होंने कहा, ‘आमिर अपनी छवि भी बदलना चाहते थे। वह प्रेमी और रोमांटिक किरदार निभाना नहीं चाहते थे। दूसरा कारण यह है कि मैक्स (शाहरुखान ने निभाया) का किरदार एक बहुत ही करिश्माई किरदार है। हर कोई मैक्स का किरदार निभाना चाहता था।’
मंसूर ने शनिवार को 18वें मुंबई फिल्म महोत्सव के एक समूह चर्चा में फिल्म के बारे में चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि यहां तक कि काजोल भी शाहरुख की भूमिका निभाना चाहती थीं। उन्होंने कहा,‘जब मैंने शाहरुख की बहन का किरदार काजोल को दिया तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी और कहा कि वह मैक्स का किरदार करना चाहती हैं।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal